Advertisement

Advertisements

झूठे मुकदमे में अधिवक्ता के परिवार का नही होने देगें शोषण

admin
3 Min Read

अख्तर अली

आगरा: कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र रावत व उनके परिवार को दामाद की हत्या में पुलिस द्वारा मुकदमा में आने की खबर से अधिवक्ता समाज में आकोश व्याप्त हो गया। इसको लेकर आज प०30 प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच की बैठक सिविल कोर्ट परिसर आगरा में हुई जिसमें विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया। बैठक में विजेन्द्र रावत व उनके परिवार को दामाद की हत्या के मुकदमे में फसाये जाने पर रोश व्यक्त किया गया तथा मांग की गयी कि घटना की निष्पक्ष जांच करायी जाये तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये लेकिन निर्दोष लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।

See also  ANTF, ड्रग विभाग और ताजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध दवाएं बरामद, गोदाम मालिक हिरासत में

बैठक में अल्टीमेंटम देते हुए कहा गया कि कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र रावत जी व उनका परिवार पूरी तरीके से निर्दोष है तो उनको परेशान नहीं किया जाये। चूंकि एक पिता अपनी पुत्री के विवाह में पूरी सामर्थ्य के साथ खर्चा करता है और एक योग्य वर का चयन करता है तथा ऐसी निंदनीय घटना को अंजाम नहीं दे सकता। यदि पुलिस द्वारा विजेन्द्र रावत व उनके परिवार को झूठा फसाया गया तो पूरा अधिवक्ता समाज उनके साथ खड़ा है तथा आगामी रूपरेखा 48 घंटे बाद दिनांक 21.10.2023 को सिविल कोर्ट परिसर आगरा में सभी संगठनों के साथ बैठक कर तय की जायेगी तथा अधिवक्ताओं का किसी भी हाल में शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

See also  आगरा कॉलेज आर्मी विंग कैडेट शुभम यादव का भारतीय सेना में चयन

कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ० अजय सिंह एड० अध्यक्ष जनमंच ने की तथा संचालन जितेन्द्र चौहान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगरा एडवोकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष लोचन चौधरी व महामंत्री फूलसिंह चौहान तथा चौधरी हरदयाल सिंह, शिवराम सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह सिकरवार, हरेश चतुर्वेदी, जितेन्द्र अरेला, सुरेन्द्र सिंह धाकरे, चौ0 गोविन्द सिंह, राजवीर सिंह यादव, गिर्राज रावत, वीरेन्द्र फौजदार, सत्येन्द्र कुमार यादव, हृदयेश यादव, सतीश भदौरिया, सुरेन्द्र लाखन, भारत सिंह, दिलीप फौजदार, टी०पी०सिंह, अमर सिंह कमल, शिव कुमार सैनी, उदयवीर सिंह, जसवन्त सिंह राना, विक्रम राणा, सुनील कुमार बंसल, श्री कृष्ण शर्मा, चन्द्रभान निर्मल, डा० राजकुमार, विनय अग्रवाल, सतीश शाक्य, प्रशान्त पचौरी चौ० विशाल सिंह, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे।

Advertisements

See also  वीर शिवाजी महाराज को जयंती पर किया नमन, उनके शौर्य और पराक्रम को किया याद
See also  ग्राम सभा की जमीन पर भूमाफिया ने सरसों की फसल काट,मलबे में लगाई आग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement