ज्योतिष-साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कब और कहां दिखाई देगा किस राशि को करेगा प्रभावित ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल भारद्वाज
ग्रहण का समय
ग्रहण प्रारम्भ :- मध्य रात्रि 01:05
ग्रहण मध्य :- मध्य रात्रि 01:11
ग्रहण समाप्त :- मध्य रात्रि 02.24
ग्रहण अवधि :- ०१: घण्टा १९ मिनट
सूतक- खण्डग्रास चन्द्रग्रहण के सूतक (दोष) की शुरुआत ता. 28 अक्टूबर 2023 सायं 4 बजकर 05 मिनट से ही शुरुआत हो जायेंगी। सूतकों में भोजन बनाना और ग्रहण करना निषेध माना गया है। इसमें आसक्त, रोगग्रस्त, असमर्थ ण का नीनाद प्रतिबंधित नहीं किया गया है। ता. 28 अक्टूबर शनिवार में सभी देवस्थानों के पट सायंकालीन दर्शन के चपो ग्रहण बन्द रहेंगे।
चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है। मन का कारक ग्रह चंद्रमा मेष राशि में राहु और बृहस्पति के साथ होंगे । इसके अलावा केतु के साथ सूर्य, बुध, मंगल रहेंगे। इसलिए इस ग्रहण से चंद्रमा एवं सूर्य से प्रभावित होने वाले जातकों को विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी। चंद्रमा से प्रभावित लग्न मेष, वृष, कर्क ,कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और मीन, इन पर ग्रहण का अच्छा प्रभाव नहीं होगा। इन राशि के लोगों को ग्रहण के उपाय करने चाहिए, क्योंकि इनके लिए ग्रहण शुभ परिणाम नहीं लेकर आ रहा है। इस लग्न के लोगों को विशेष तौर पर वाहन चलाते समय या कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए। वहीं कुछ राशि वालों के लिए यह ग्रहण भाग्य में जबरदस्त बदलाव लेकर आ रहा है।
सूतक परिहार
आरनालं पयस्तकं दधि स्नेहाज्यपाचितम् । माणिकस्थोदकं चैव न दुष्येद्राहुसूतके ॥ अन्न पक्कमिह त्याज्यं खानं सवसनं ग्रहे। वारि तक्रारनालादि तिलदर्भेनं दुष्यति ॥
उदर में जिन महिलाओं के शिशु पल रहा हो, उन्हें चाकू आदि से फल-सब्जी, कैंची से बलादि काटने चाहिए। ग्रहणकाल को ईश्वर की आराधना में व्यतीत करें। प्रकृति के विरुद्ध आचरण का दुष्को भी गर्भस्थ शिशु पर पड़ता है। निवृत्ति के लिए सत्याचरण गेरुलेप से युक्त साड़ी का पल्ला सिर पर ओढ् लें दान देना, यज्ञादि कर्म करना अभिष्ट है।
क्रांति ग्रस्यमाने भवेत्स्नानं ग्रस्ते होमो विधीयते। मुच्यमाने भवेद्दानं मुक्ते स्वानं विधीयते।
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
ज्योतिषाचार्य राहुल जी ने बताया कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया, चीन, ईरान, रूस, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया, जर्मनी, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, फ्रांस, नॉर्वे, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया में भी देखा जाएगा. भारत में चंद्र ग्रहण दिल्ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्मू, कोल्हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्चर, उदयपुर, उज्जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी, अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आएगा।