UP News : पिनाहट में विद्युत विभाग की टीम ने एक बकायेदार पूर्व चेयरमैन के घर पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बिल बकाया मिलने पर पूर्व चेयरमैन से बिल जमा करने के लिए कहा गया। इस पर पूर्व चेयरमैन ने जेई को 15000 रुपए दिए। लेकिन बाद में उन्होंने जेई पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें पैसे देने के लिए मजबूर किया।
इस मामले में पूर्व चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है। वीडियो में वह जेई पर पैसे मांगने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं जेई ने भी पूर्व चेयरमैन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा निवासी पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार के घर पर पिता श्री किशन पुत्र भोगी राम के नाम से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन लगा हुआ है। जिसका विद्युत बिल 39932 रुपए बकाया चल रहा है।
28 अक्टूबर को जेई पिनाहट प्रदीप कुमार लाइनमैन व अन्य विद्युत कर्मियों के साथ नयापुरा में विद्युत चेकिंग के लिए पहुंचे। चेकिंग के दौरान पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार के आवास पर पहुंचे।
पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार का आरोप है कि विद्युत चेकिंग के दौरान जेई ने निविदा कर्मी सत्यवीर को भेज कर 15000 रुपए की मांग की। जिस पर पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार ने 15000 निविदा कर्मी सत्यवीर को दे दिए। और वीडियो बना लिया।
उसके बाद पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया कि जेई ने चेकिंग के नाम पर 15000 की वसूली की है।
पूर्व चेयरमैन और जेई प्रदीप के बीच फोन पर पैसे वापस करने को लेकर हॉट टॉक हो गई। वायरल ऑडियो में पूर्व चेयरमैन और जेई के बीच जमकर गाली गलौज हो रही है। और बंदूक से गोली मारने की धमकी भी दी जा रही है।
वहीं इस मामले में जेई पिनाहट प्रदीप कुमार ने पूर्व चेयर मैन पिनाहट मनोज कुमार के खिलाफ थाना पिनाहट में तहरीर दीं हैं। तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि चेकिंग के दौरान बिल बकाया मिलने पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार से बिल जमा करने के लिए कहा गया तो उन्होंने 15000 निविदा कर्मी सत्यवीर सिंह को दे दिए। और 15000 रूपये देते हुए वीडियो बना लिया। यह बात निविदा कर्मी ने जे ई को बताई। तो उन्होंने पैसे वापस कर दिए। और स्वयं बिजली घर जाकर बिल जमा करने की बात कही।
29 अक्टूबर को बिल जमा न करने पर लाइनमैन राकेश और मनीष को पूर्व अध्यक्ष के घर बिल जमा करने के लिए भेजा गया। तो पूर्व अध्यक्ष ने फोन पर जय को भद्दी-बुद्धि गालियां दी और जान से मारने की भी धमकी दी है।
जे ई ने सरकारी कर में बाधा डालने जान से मारने की धमकी गाली गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामले में पुलिस की क्या कार्रवाई होगी, यह देखना होगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं।