आगरा : नवागत थाना प्रभारी अछनेरा को अपराध रोकना होगा चुनौती

Jagannath Prasad
3 Min Read

क्षेत्र में प्रमुख रूप से खनन और लूट और चोरी जैसी घटनाओं पर लगाना होगा प्रभावी अंकुश

आगरा। जनपद आगरा के थाना अछनेरा में वर्दी के दामन पर दाग लगने का सिलसिला विगत में लगातार दिनों से चल रहा था। सोमवार को तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष सहित चार सिपाहियों को जांच की अग्रिम कार्रवाई तक लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही देर रात कमिश्नर द्वारा उप निरीक्षक और निरीक्षकों की तबादले किए गए। बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर प्रभावी अंकुश हेतु तेज तर्रार थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण स्थान की जिम्मेदारी सौंप गई है।

See also  आगरा पुलिस का बड़ा पर्दाफाश; ऑनलाइन गेमिंग एप से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिरों को भेजा जेल

थाना अछनेरा का जिम्मा देवी प्रसाद तिवारी प्रभारी निरीक्षक ने मंगलवार अपराह्न को थाने में आमद कराकर चार्ज ग्रहण किया है। इसके तत्काल बाद कस्बा अछनेरा में पैदल गस्त कर जायजा लिया।

वहीं देवी प्रसाद तिवारी के लिए थाने में अपनी लिए राह आसान करने के लिए विगत की घटनाओं से सबक लेकर अपनी तेज तर्रार छवि को दोहराना होगा।

अछनेरा थाने के क्राइम ग्राफ बढ़ाने में दक्षिणी बाइपास कुकुथला चौकी क्षेत्र की अधिक भूमिका रहती है। उधर थाना क्षेत्र में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता आया है। रात्रि के अंधेरे में खनन की मिट्टी से लोड डंपर ट्रैक्टर दौड़ते हैं।

See also  अमेरिका देने जा रहा है भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन एमक्यू 9ए

थाना क्षेत्र में पूर्व की घटनाओं के कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनका आज तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लंबे समय बाद थाना अध्यक्षों की तैनाती के उपरांत नवागत प्रभारी निरीक्षक के आने से पीड़ितों को न्याय की किरण की उम्मीद जगी है।

सितंबर माह में जन्माष्टमी से पहले प्राचीन बुर्जा वाले मंदिर में लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर उस पर तमंचा तान दिया मुंह में कपड़ा ठूंस कर दान पेटिकयों से नगदी व घंटा लूटे थे। नगदी लेकर फरार हो गए थे,मामले का खुलासा नहीं हुआ?

लगभग पांच माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव गोबरा से सरकारी पिस्टल , नगदी सहित लाखों के गहने चोरी हुए थे?

See also  श्रीराम के जयकारों संग भक्तों ने दी आहूति, सफल हो श्रीहरि की भक्ति

हाल ही में थाना क्षेत्र के गांव में बदनियत से युवती दबोचने के प्रयास के बाद , बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम पर फोटो डाल दिए गए, मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित युवती उच्च अधिकारियों के पास गुहार लगा रही है?

See also  आगरा पुलिस का बड़ा पर्दाफाश; ऑनलाइन गेमिंग एप से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिरों को भेजा जेल
Share This Article
Leave a comment