रायभा टोल कर्मियों पर ट्रक चालक से मारपीट का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी ट्रक चालक गुलशेर खान ने मारपीट का आरोप लगाया है। ट्रक चालक ने थाने में तहरीर दी है।

गुलशेर खान ने बताया कि वह अपने पोलर ट्रक में ट्रांसफार्मर लोड करके बड़ोदरा गुजरात से बिहार जा रहा था। रायभा टोल पर ट्रक को निकालने के दौरान कर्मियों द्वारा दबंगई दिखाना शुरू कर दिया गया। टोल कर्मियों की बातों को अनसुना कर गुलशेर खान अपने सहकर्मी के साथ खाना खाने चला गया। इसी दौरान टोल कर्मियों ने आकर दोनों को घेर लिया। गुलशेर खान के साथ जमकर मारपीट की गई।

See also  श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज द्वारा गणतंत्र दिवस पर निकलेगी भव्य राम शोभायात्रा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों को थाने पर ले आई। थाना पुलिस ने बताया कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

वारदात के बाद टोल कर्मी फरार

घटना के बाद टोल कर्मी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने टोल कर्मियों की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रक चालक को चोटें आई

मारपीट में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी अछनेरा ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

See also  एक साल में 7.35 करोड़ श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे 100 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ा

See also  विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी की शरण में पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.