आगरा विकास प्राधिकरण ने लोहामंडी वार्ड में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया

admin
By admin
1 Min Read

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने मंगलवार को लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत अमरपुरा के खसरा संख्या 55, 64 मौजा कलवारी बोदला रोड पर लगभग 2300 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एडीए के प्रवर्तन दल ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27(1) के तहत की। इस कार्रवाई में एडीए के जेसीबी मशीनों ने अवैध कॉलोनी के अवैध भवनों और निर्माण सामग्री को जमींदोज कर दिया।

एडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध कॉलोनी बिना अनुमति के बनाई जा रही थी। इस कॉलोनी में सड़क, नाली, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं। ऐसे में इस कॉलोनी को ध्वस्त करना जरूरी था।

See also  झुग्गी झोपड़ी के बच्चो ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल, जीवन शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा शक्ति केंद्र का हुआ वार्षिकोत्सव

गौरतलब है कि आगरा विकास प्राधिकरण अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले चार महीने में एडीए ने 40 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। एडीए की ओर से अन्य चिन्हित 21 अवैध कॉलोनियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

See also  30 सितंबर, 2023 का राशिफल
Share This Article
Leave a comment