आगरा। सीबीएससी बोर्ड के इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन पाँच नवंबर से आर०सी०एस० मैमोरियल सीनियर सैकण्ड्री स्कूल सहारा में प्रांगण होगा । इस कबड्डी प्रतियोगिता मे सीबीएससी बोर्ड के 50 से अधिक स्कूलों की करीब 65 टीम भाग लेगी ।
इस बारे में जानकारी देते हुए आर० सी० एस० मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक विकास भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज प्रांगण में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे सीबीएससी बोर्ड के 50 से अधिक स्कूलों की करीब 65 टीम भाग लेगी। जिसमें आर०सी०एस० मैमोरियल सिनियर सेकेंडरी स्कूल साहारा आगरा, होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा आगरा, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल यूनिट-द्वितीय, मांगलिक शिक्षा केन्द्र, जेजेएस पब्लिक स्कूल, हेरिटेज ग्लोबल स्कूल, एसकेएलजीडी पब्लिक स्कूल खेरागढ़ रोड कागारोल आगरा, ड्रीम डिज़ायर इंटरनेशनल स्कूल आगरा, रॉय विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल आगरा, संत श्री आसारामजी पब्लिक स्कूल, जेआरएम इंटरनेशनल स्कूल, विद्या इंटरनेशनल स्कूल, . श्री देवी आवासीय विद्यापीठ, सन शाइन स्कूल आगरा, केएम पब्लिक स्कूल किरौली आगरा, विजया इंटरनेशनल स्कूल, सन लॉर्ड पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, के.एस.आई. स्कूल आगरा, एसजी पब्लिक स्कूल अकोला, एसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीबीएल पब्लिक स्कूल, एस०आर० पब्लिक स्कूल प्रमुख है।
इस कबड्डी प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।
प्रतियोगिता के संयोजक सौरभ कुलश्रेष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता को चार कैटिगरी में बाँटा गया है। जिसमें अंडर 14 बॉयज, अंडर 14 गर्ल्स, अंडर 19 बॉयज और अंडर 19 गर्ल्स हैं ।प्रतियोगिता में कबड्डी में दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में टीम की एंट्री सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जायेगी।
उन्होने बताया कि टीम के स्वागत का विशेष इन्तजाम किया गया है। टीम की एंट्री सुबह 9:30 तक रहेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10:00 से हो जायेगा। उन्होने सभी स्कूल के प्राचार्य से अनुरोध भी किया कि वह अपनी टीम को समय से एंट्री दिलाये।