समाजावादी महिला सभा जनपद मैनपुरी की मासिक बैठक सम्पन्न

admin
By admin
2 Min Read

मैनपुरी। समाजवादी पाटी कायार्लय आवास विकास कालोनी मैनपुरी समाजवादी महिला सभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष ज्योती मैसी की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वतर्मान सकाकर में सबसे ज्यादा महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है हम महिलाओं को इस बार इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना है और समाजवादी सरकार बनानी है जिलाध्यक्ष ज्योती मैसी ने कहा कि 18 वषर् से 24 बर्ष तक की आयु के लोगो के वोट बढवाने के लिए निदेर्शित किया और उन्होने ने कहा कि 2024 के लिए हम महिलाओ को अधिक से अधिक संख्या में निकलकर समाजवादी पाटी के किये गये कार्यओ को जनता को बताना है।

See also  सीकरी पुलिस ने 5 वारंटिओं को किया गिरफ्तार

कायर्क्रम का संचालन जिला महासचिव महिला सभा रेखा यादव ने किया।

इस अवसर पर कृष्णा दास लोधी सगीता राजपूत, सुषमा शाक्य, सुमन दिवाकर, सुमन वमार् सरोज यादव, हेमा यादव, आशा चैहान, मीरा श्रीवास्तव, सीमा यादव, मीना जाटव, मंजू कश्यप, राजकुमारी जाटव, सुषमा देवी, मंजुला चतुवेर्दी, रीना सिंह, कान्ती सहाय, रबीलता शाक्य, नाजिश बेगम, रशमी यादव, सीला जोन, शीतला यादव, पदमा जैन, सायारा बानो, नाजमीन, श्रीदेवी, साधना देवी, सेलेश कुमारी नफीसा बेगम, संगीता देवी शाक्य, अनुपम राजपूत, पदमा जैन, शशी प्रभा शवीना बानो आशा श्रीवास्तब, रीमा श्रीवास्तव, बन्दना यादव,विद्या कश्यप, रचना, मीना सक्सेना, अचर्ना लोधी, सुशीला लोधी, मिथलेश कुमारी, राममुतीर् लोधी, ममता वमार्, विनीता राजपूत सारदा राजपूत, सुषमा शाक्य  आदि तमाम महिला सभा की पदाधिकारी उपस्थित रहे।

See also  मथुरा: प्रोपर्टी डीलर की हत्या में तीन आरोपियों को उम्र कैद, 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी
Share This Article
Leave a comment