डीएपी को लेकर किसानों में हुई मारामारी, महिलायें-बालिकाएँ भी घंटे तक लाइन में खड़ी रही

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

जलेसर। प्रदेश सरकार किसानों को डीएपी तक उपलब्ध नही करा पा रही है। सरकार द्वारा भेजी गई डीएपी की पहली रैक माफियाओं की भेंट चढ़ गई। जिले में डीएपी की दूसरी रैक आने के बाद बुधवार को जलेसर तहसील क्षेत्र जलेसर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी डीएपी का वितरण हुआ। इसबार भी डीएपी पाने के लिए किसानों में मारामारी की स्थिति बन गयी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा देने वाली योगी सरकार में इसबार डीएपी पाने के लिए वितरण केंद्रो पर महिलाओं और बालिकाओं को कई घण्टो तक लाइन में खड़े रहना पड़ा।

2 9 डीएपी को लेकर किसानों में हुई मारामारी, महिलायें-बालिकाएँ भी घंटे तक लाइन में खड़ी रही

बुधवार को नगर के सादाबाद रोड स्थित कृभको केंद्र पर डीएपी का वितरण हुआ। डीएपी के वितरण होने की सूचना मिलते ही पुरुष किसानों के साथ साथ महिला किसान भी डीएपी पाने को डीएपी वितरण केंद्रो पर एकत्रित हो गये। कृभको वितरण केंद्र पर हजारो की तादाद में किसानों का जमाबाड़ा हो गया। डीएपी पाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग गई।

See also  आगरा में गर्मी की वापसी: मानसून की विदाई के बाद तापमान में उछाल, जानिए क्या कहते हैं मौसम विभाग

4 1 डीएपी को लेकर किसानों में हुई मारामारी, महिलायें-बालिकाएँ भी घंटे तक लाइन में खड़ी रही

हैरतअंगेज बात यह रही के इन लंबी-लंबी लाइनों में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं और बालिकाएं भी डीएपी पाने के लिए कई घंटे तक खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती रही। वही सासनी रोड स्थित देवकरनपुर में भी डीएपी पाने को लेकर किसानों में मारामारी की स्थिति रही। किसानों में पहले डीएपी लेने की होड़ सी लग गई। स्थिति इतनी जटिल हो गई कि पहले वादविवाद और फिर मारामारी तक की नौबत आ गयी। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के अन्य डीएपी वितरण केंद्रों पर भी कमोवेश यही आलम रहा।

See also  आगरा में गर्मी की वापसी: मानसून की विदाई के बाद तापमान में उछाल, जानिए क्या कहते हैं मौसम विभाग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment