किसान खेत तालाब योजना में करे आवेदन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। भूमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि खेत तालाब योजना वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति के कृषकों के अवशेष लक्ष्य के अन्तर्गत कृषक द्वारा अपनी निजी भूमि में तालाब खुदवाने पर शासन द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य किया गया है।

ये होगा तालाब का आकार

तालाब का आकार 22मी.X 20मी.X 3मी.का होगा। इसमें कृषक मछली पालन एवं फसलों की सिंचाई करने हेतु पानी एकत्र कर सकते हैं। तालाब की कुल लागत रू. 105000.00 रू. है, जिसका 50 प्रतिशत अनुदान रू. 52500.00 का भुगतान डी.बी.टी.के माध्यम से सीधे कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा। तालाब खुदवाने का कार्य ट्रैक्टर / जे.सी.बी.से किया जायेगा। तालाब खुदवाने के स्थान पर जे.सी.बी.लगते ही प्रथम किस्त रू. 26250.00 कृषक के खाते में तुरन्त भेज दी जायेगी। शेष धनराशि पूर्ण तालाब खुदवाने एवं पक्का इनलैट बन जाने पर शीघ्र भुगतान कर दी जायेगी।

See also  अमेरिकी राजदूत ने निहारे मुगलिया स्मारक

कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत अनुसूचित जाति के कृषक भाईयों से अनुरोध है कि वह कृषि विभाग की बेबसाइट www.agriculture.up.gov.in के ओप्सन “यन्त्र / खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें पर क्लिक कर जनसेवा केन्द्रों या स्वयं खेत तालाब बुकिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर योजना का लाभ उठा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 8950743014 एवं 8303701382 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

See also  UP: अयोध्या पुलिस की शानदार कार्रवाई: मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान और हथियार बरामद
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment