राइजिंग सन स्कूल मे लगा बाल मेला

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

आगरा-जगनेर मे स्थित राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल मेला लगाया। जिसमें स्कूली बच्चो ने दुकानें लगाकर सामान बेचा। परिवार के सदस्य स्कूलों में पहुंचकर अपने-अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।जिसमें सभी तरह की स्टॉल लगाई गई। वही मेले में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वही प्रबंधक मानवेंद्र परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन मेले से संब्ंधित जानकारी बच्चो को बताने को लेकर भविष्य में जिम्मेदारियों को निभाने के गुण बताये गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यापको व अध्यापिकाओ का भरपूर सहयोग मिला।इस दोरान प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह, विनोद, अरविंद तोमर,विजय, रोली, अमित, राणा, आनंद, दीप शेली, भावना, इंद्रेश, कुसुम, श्वेता, आदि मौजूद रहे।

See also  Agra News: माननीय पुत्र के कॉल ने रोक दिया योगी का बुल्डोजर!
See also  सावन में घेवर के बिना अधूरी है मेहमानवाजी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment