घिरोर,
जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी के निर्वाण लाडू महोत्सव के शुभ अवसर पर जैन मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया भक्तों द्वारा निर्माण लाडू चढ़ाया गया वही मुनिसुव्रत नाथ मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के 2550 वा निर्वाण लाडू महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री 1008 महावीर पंचकल्याणक विधान का आयोजन कराया गया सुबह 7 बजे मंदिर में श्री जी का अभिषेक शांति धारा कराया गया पंडित ऋषभ जैन शास्त्री द्वारा विधान का आयोजन कराया गया प्रथम कलश की बोली 1100 रुपया स्वर्गीय सर्वेश जैन (बैंक) पत्नी गीता जैन परिवार द्वारा ली गई तो वही प्रथम शांति धारा की बोली 11111 रुपया की जैन कुमार जैन मुंबई वाले परिवार द्वारा ली गई दूसरी शांति धारा की बोली 6100 रुपया सुनील कुमार जैन परिवार द्वारा ली गई भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक सुबह हुआ था और इसके बाद शाम को गौतम गणधर को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
अमावस्या के दिन ही सुबह के समय भगवान को निर्वाण लाडू अर्पित होगा। इसलिए जैन समाज द्वारा 13 नवंबर को सुबह भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया गया भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण लाडू महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जैन समाज की भोजन की व्यवस्था भी की गई जैन कुमार जैन,दिलीप जैन मुंबई वाले का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष व चेयरमैन यतीन्द्र जैन, नागेंद्र जैन , राकेश जैन,भुवनेंद्र जैन, मनोज जैन , प्रबल जैन , अक्षय जैन,अनूप जैन,विकास जैन,धर्मेंद्र जैन,सुरेंद्र जैन, हिमांशु जैन , सोनू जैन, अभिषेक जैन आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे ।