नपुंसक पति का फायदा उठाकर जेठ और ससुर करते रहे शारीरिक शोषण

Jagannath Prasad
3 Min Read

विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ उठाई आवाज

आगरा (किरावली)। जिस विवाहिता ने अपनी सगाई के बाद जो सपने देखे थे, शादी के एक माह में ही सारे सपने चकनाचूर हो गए। विवाहिता को जब मालूम हुआ कि उसका पति नपुंसक है, शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है, उसके बुरी तरह होश में उड़ गए। अवसाद में घिरी विवाहिता की मजबूरियों का फायदा जेठ और ससुर ने जमकर उठाया।

मामला थाना अछनेरा क्षेत्र का है। प्रीति पुत्री रामस्वरूप(दोनों काल्पनिक नाम), की शादी फरवरी माह में आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित मारुति सिटी कॉलोनी के समीप हुई। शादी के कुछ समय बाद तक उसका पति, उससे दूरी बनाने का प्रयास करने लगा। प्रीति का दिमाग घूमने लगा। जब प्रीति ने पति पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया तो पति ने मारपीट कर दी। जब यह बात, सास को बताई तो सास ने भी उल्टा प्रीति को ही डांट दिया। किसी तरह प्रीति को मालूम हुआ कि उसका पति नपुंसक है, शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है।

प्रीति ने जब सास से इसका विरोध किया कि शादी से पहले यह बात मेरे मायका पक्ष से क्यों छिपाई गई। इसके बाद प्रीति पर घर के अन्य सदस्यों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया जाने लगा। प्रीति द्वारा इस बात से साफ इंकार कर दिया। प्रीति के मुताबिक, एक दिन जब वह अपने कमरे में सो रही थी, जेठ ने आकर जबरन उसके साथ अवैध संबंध बना लिए। ससुरालियों को जब यह माजरा बताया तो सबने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। अपने मायका पक्ष की इज्जत की खातिर वह चुपचाप जुल्म सहती रही।

उधर ससुराल में उसके ऊपर जुल्म की इंतिहा बहुत ज्यादा बढ़ गई। जेठ के साथ ही ससुर ने भी उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए। मना करने पर उसको जान से मारने की धमकी मिलने लगी। किसी तरह से ससुरालियों के चंगुल से बाहर निकलकर प्रीति अपने मायके पहुंच गई। मायका पक्ष को पूरा घटनाक्रम बताया। इस मामले में प्रीति ने महिला थाना में ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तहरीर दी है।

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *