Mainpuri : घिरोर कस्बे में उप डाकघर में गबन का एक मामला सामने आया है। विधवा बुजुर्ग महिला के खाते से 40 हजार रुपये की हेराफेरी की गई है।
घटना के अनुसार, घिरोर के जसराना रोड़ नगला अखइ निवासी गुड्डी देवी पत्नी स्वर्गीय चन्द्र पाल सिंह का उप डाकघर घिरोर में खाता 4921115942 है। इस खाते में 25 नवंबर को 20 हजार रुपये जमा किए गए थे। लेकिन डाक कर्मियों ने इस राशि को अपने खाते में जमा कर लिया और खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए।
इसकी जानकारी महिला के पुत्र शशीकांत को तब हुई जब उन्हें मोबाइल पर खाते से रुपये निकालने का मैसेज मिला। शशीकांत ने जब पोस्टमास्टर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि किसी तरह गड़बड़ी हो गई होगी। इसे सही करा दिया जाएगा।
महिला गुड्डी देवी का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं। उन्होंने अपने मोबाइल का नंबर अपने पुत्र का लगवा दिया था। अगर मैसेज नहीं आता तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती।
जब महिला ने धनराशि के गबन की शिकायत करने के लिए डाकघर पहुंची तो पोस्टमास्टर नौनिहाल सिंह ने खाता की किताब भी अपने पास रख ली। उन्होंने कहा कि सिस्टम की गड़बड़ी की वजह से यह हुआ है। मंगलवार 10 बजे तक जमा और डेबिट होने वाली धनराशि पूर्ण हो जाएगी।
इस मामले में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पोस्टमास्टर नौनिहाल सिंह का कहना है कि सिस्टम की गड़बड़ी की वजह से यह हुआ है। उन्होंने महिला से कहा है कि मंगलवार तक खाते में पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।