एटा। तहसील अलीगंज के ग्राम खिरिया नगर शाह के राशन विक्रेता पंकज सिंह ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर पर अवैध वसूली के रूप में उचित दर की दुकान का संचालन निर्विवाद करने हेतु ₹50000 मांगने का आरोप लगाया है ।
राशन विक्रेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि विधायक अपने पालतू गुंडे हरीश और टिन्नी जो अपराधी एवं गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा 2017 से न्यायालय से फरार घोषित वारंटी है , उसके पुत्र द्वारा लगातार झूठी शिकायतें कराकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है , एवं क्षेत्रीय विधायक पर लगभग 25 कुंतल खाद्यान्न की चोरी करवाने के भी आरोप लगाए हैं ।
राशन विक्रेता ने जानकारी देते हुए बताया के मेरे पुत्र पर वारंटी अपराधी हरीश उर्फ टिन्नी के पुत्र ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया , जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली जैथरा में दर्ज है ।
उक्त हरीश उर्फ टिन्नी न्यायालय से फरार वारंटी घोषित होने के बावजूद अपने पुत्र के साथ अलीगंज तहसील के पूर्ति विभाग के कार्यालय में अनैतिक रूप से बैठा रहता है और वहां हस्तक्षेप करता है ।
जिलाधिकारी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में राशन विक्रेता ने कहा है कि यदि उसके व उसके परिजनों के साथ कोई घटना व अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ही होंगे ।
शिकायतकर्ता ने क्षेत्रीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं , लेकिन साथ ही साथ न्यायालय से फरार अपराधी वारंटी एवं उसके पुत्र का पूर्ति विभाग के कार्यालय में बैठना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता है ।