UP : कोचिंग पड़ने गया छात्र गायब, परिजन परेशान

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा ( फतेहपुर सीकरी) । अपने घर से शुक्रवार तीसरे पहर कोचिंग में पढ़ने जाने की कहकर निकला छात्र देर शाम तक वापस नहीं लौटा। आसपास संभावित स्थानों रिश्तेदारियों पर खोजबीन करने के बावजूद भी छात्र का पता नहीं चल सका है।

थाना क्षेत्र के गांव दूरा निवासी लोकेश कुमार पेंटर का 14 वर्षीय पुत्र विनीत कक्षा 9 का छात्र है। शुक्रवार को करीब 3:00 बजे बाद अपनी मां से गांव में ही कोचिंग पढ़ने जाने की कहकर विनीत निकला था। कोचिंग से देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की गई।

लोकेश कुमार पेंटर के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र विनीत शुक्रवार से लापता होने के पश्चात परिवरीजन बेहाल है। लोकेश कुमार के अनुसार पुत्र के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करने को तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।

See also  कासगंज : बस के अंदर लटका मिला चालक का शव
See also  पत्नी ने पति को करंट लगा कर की हत्या, शव को घर में छुपाया, यूँ हुआ खुलासा
Share This Article
Leave a comment