रेलवे के महाप्रबन्धक ने 10 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

Sumit Garg
2 Min Read

 

हिमांशु मौर्य, बने माह नवम्बर, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक सतीश कुमार द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 10 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में के० के० योगी, लोको पायलट झांसी मण्डल , आर. के. श्रीवास्तव, सह लोको पायलट झांसी मण्डल , रविन्द्र, ट्रैक मेन्टेनर पलवल, आगरा, मण्डल , नवीन, ट्रैक मेन्टेनर पलवल, आगरा, मण्डल , सतीश, ट्रैक मेन्टेनर कोसीकलां, हरिशचन्द्र, ट्रैक मेन्टेनर कोसीकलां, विवेक कुमार, उप निरीक्षक आरपीएफ, प्रयागराज मण्डल , बलराम मीना, ट्रेन मैनेजर टूण्डला , राकेश कुमार- ट्रेन मैनेजर टूण्डला , हिमांशु मौर्या, स्टेशन मास्टर सरायभूपत शामिल हैं।
महाप्रबन्धक सतीश कुमार द्वारा
हिमांशु मौर्य, को माह नवम्बर, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी* के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

See also  आगरा : सांसद राजकुमार चाहर ने प्रधानमंत्री से कुसियापुर हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की

गौरतलब है कि 15 नवंबर.23 को हिमांशु मौर्य अपनी ड्यूटी में कार्यरत थे। तभी ट्रेन मैनेजर द्वारा वाकी टाकी पर गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद इन्होंने तुरंत समय ओएचई ऑफ कराया तथा फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस को सूचित करते हुए जिलाधिकारी व अन्य रेल तथा सिविल अधिकारियों को सूचित किया। इन्होंने कोच को अलग करने में गार्ड एवं लोको पायलट की सहायता की। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को समय से बुझाया गया। इस प्रकार इन्होंने त्वरित कार्यवाही कर आग को और गंभीर हादसा होने से बचाया।

See also  पति परदेस में, जेठ ने विवाहिता की आबरू पर डाला हाथ; शोर सुनकर दौड़े पड़ोसी, पुलिस जांच में जुटी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement