प्रतापगढ़। नई सरकार के सत्ता संभालते ही अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखाई देने लगा है। कोर्ट रूम में बैठकर सुनवाई कर रहे जज के सामने पिस्तौल रखते हुए युवक गिड़गिड़ाया और बोला कि मुझे बचा लो पुलिस कहीं मेरा एनकाउंटर ना कर दे।
प्रतापगढ़ जिले के एससी-एसटी कोर्ट के जज योगेश यादव जब रूटिंन केस की सुनवाई कर रहे थे। उसी समय कोर्ट रूम के भीतर दाखिल हुए युवक सलमान ने उनके सामने पिस्तौल रखते हुए कहा कि मेरी जान बचा लो, पुलिस कभी भी मेरा एनकाउंटर कर सकती है।
दरअसल प्रतापगढ़ की मालवा कॉलोनी में मांस मच्छी की दुकान करने वाले सलमान का एक अन्य मछली वाले अकिल मोहम्मद कुरैशी के साथ ग्राहक को लेकर विवाद हो गया था। सलमान ने अकिल को डराने के लिए हवा में गोलियां चला दी थी। फायरिंग होने से इलाके में भगदड़ मच गई थी। अकील ने पुलिस के पास पहुंचकर सलमान की शिकायत कर दी थी। इसके बाद से सलमान फरार हो गया था। कोर्ट रूम में पिस्तौल लेकर पहुंचे सलमान का कहना था कि वह सरेंडर करना चाहता है। पु
लिस आरोपी सलमान को जब हिरासत में लेकर थाने जा रही थी तो उसने कहा कि मैं डर गया था कि कहीं पुलिस मेरा एनकाउंटर ना कर दे। इसीलिए मैंने जज के सामने सरेंडर करने की कोशिश की थी, उसने कहा कि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था।