समाज के उत्थान के हर संभव करेंगे प्रयास – नरेंद्र यादव
आगरा। युवा यादव महासभा ने नरेंद्र यादव को आगरा का युवा यादव महासभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी देते हुए युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि गांव करबना निवासी नरेंद्र यादव को युवा यादव महासभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि नरेंद्र यादव जैसे युवा को जिले की कमान सौंपने से निश्चित रूप से समाज में फैली कुरीतियों को खत्म कराने का प्रयास करेगे साथ ही समाज की बालिका शिक्षा होनहार छात्रों को प्रोत्साहन देने का काम भी करेंगे। इस अवसर नवयुक्त जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा की हमें जो जिम्मेदारी मिली है यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। हम समाज के उत्थान के लिए और समाज की कुरीतियों को खत्म करने का प्रयास करुंगा साथ ही कमेटी का गठन कर समाज के हर घर तक पहुंचने का अभियान भी शुरू करुंगा ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का समाज के लोगों ने पुष्प माला और शाल पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर समाजसेवी श्याम भोजवानी, सत्येंद्र यादव, शैलेंद्र शर्मा, संतोष यादव ,प्रेम सिंह यादव ,सुरेंद्र यादव, अनुराग यादव ,भोला यादव, अनिरुद्ध यादव ,यदुवीर सिंह यादव, किशन यादव, तारा सिंह आदि मौजूद थे।