सुमित गर्ग अग्रभारत,
रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
खेरागढ़।गणित की जादूगर श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को पूरे देश में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से रामानुजन की जयंती को मनाया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में गणित विषय से संबंधित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक प्रोग्राम हुए जिसमें विद्यार्थियों ने गणित विषय से संबंधित एक्ट और नृत्य प्रस्तुत किए।
विद्यालय के छात्र विशाल सिंह ने बताया कि भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास में हुआ था. ज्यादातर विद्यार्थियों को जिस विषय से डर लगता था, उस विषय से रामानुजन प्रेम करते थे। उन्हें गणित का जादूगर भी कहा जाता था। उन्होंने गणित में कई उपलब्धियां हासिल की थीं।
भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवन कई आश्चर्यों से भरा हुआ है। रामानुजन ने गणित विषय की कोई औपचारिक पढ़ाई किए बिना ही कई गणितीय सिद्धांतों (Mathematical Theorems) का प्रतिपादन किया। रामानुजन ने मैथमेटिकल एनालिसिस, इंफाइनट सीरीज, फ्रैक्शन, नंबर थ्योरी, आदि जैसे गणित के कठिनतम क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं।
श्रीनिवास राजानुजन की जीवनकाल अधिक नहीं रहा। तारीख 22 दिसंबर 1987 को जन्में महान भारतीय गणितज्ञ राजानुजन का जीवन 26 अप्रैल 1920 को 32 वर्ष की आयु में ही टीबी और कई विटामिन की कमीं के चलते समाप्त हो गया। उन्होंने अपने इस छोटे जीवनकाल में ही गणितीय जगत को 3900 से अधिक हल प्रदान किए, इनमें अधिकतर आइडेंटीटीज और इक्वेशन शामिल हैं।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ.मोहिनी जिंदल, उप प्रधानाचार्य एम. आर.खान, कोऑर्डिनेटर राखी माहेश्वरी और शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।