Agra News : विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पहुंची पैसई

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

आगरा। विकास खंड खंदौली की ग्राम पंचायत पैसई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ डॉ. धर्मपाल सिंह विधायक और एड. आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, कृषि, स्वयं सहायता समूह, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग द्वारा अपनी स्टॉल लगाई गई। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया गया और पेंशन, आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन भी कराए गए।

ग्रामीणों द्वारा संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान किसान लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। आंगनवाड़ी विभाग द्वारा महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, कैल्शियम विटामिन दवाइयों का फ्री वितरण किया गया।

See also  सावन का महीना पवन करे शोर, मनवा झूमें ऐसे जैसे वनमा नाचे मोर

इस अवसर पर प्रभारी बीडीओ ऋषि कुमार, एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ कमलकांत, सचिव अमित रावत, प्रभारी चिकित्सक मुकेश कुमार, कयामुद्दीन, ग्राम प्रधान जयपाल यादव, संतोष शर्मा, राम किशोर आदि उपस्थित रहे।

2 15 Agra News : विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पहुंची पैसई

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस यात्रा के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाते हैं। इन स्टॉलों पर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी कराए जाते हैं।

See also  आगरा में प्राचीन कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार पर हॉकी डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को स्वास्थ्य चेकअप, कैल्शियम विटामिन दवाइयों का फ्री वितरण भी किया जाता है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी विभाग द्वारा महिलाओं की गोदभराई भी कराई जाती है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का महत्व

विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष महत्व है। इस यात्रा के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और वे भी विकास के पथ पर आगे बढ़ सकेंगे।

See also  पूर्व सैनिक संघर्ष समिती ने शस्त्र पूजा कर मनाया विजयदशमी पर्व
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment