आगरा (किरावली)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए पुलिस भर्ती के नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों के लिए दी गई आयु सीमा में छूट दिलाए जाने के लिए मांग तेज होने लगी है।
इस मामले को लेकर मंगलवार को किसान नेताओं की अगुवाई में एसडीएम किरावली अनुज नेहरा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के मुताबिक 2018 के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती नहीं हुई है। वर्तमान पुलिस भर्ती हेतु आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है। जो युवा 2018 से ही पुलिस भर्ती के इंतजार में बैठे थे, उनकी उम्र अधिक हो चुकी है।
वर्तमान स्थिति में वह भर्ती में प्रतिभाग करने से वंचित हो जायेंगे। उनकी उम्मीदों पर ग्रहण लग जाएगा। युवाओं के हितों के दृष्टिगत रखते हुए आयु सीमा में छूट प्रदान की जाए। ज्ञापन में ईडब्ल्यूएस धारक आवेदकों को आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण का हवाला देते हुए आयु एवं परीक्षा शुल्क में छूट देने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह, बाबूलाल वाल्मीकि, भूपेंद्र इंदौलिया, संदीप सिंह, गौरव यादव, आकाश यादव, दाताराम लोधी, ज्ञान सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।