1.38 लाख सैलरी, 15 हजार बोनस, इजराइल में काम करने वर्कर भेज रही हरियाणा सरकार, उम्र और योग्यता चेक करें

Ashutosh Pandey
3 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा से करीब 6 हजार लोगों ने विदेशों में नौकरी करने की इच्छा जताई है। हरियाणा सरकार की ओर से इस्राइल, यूनाइटेड किंगडम (UK) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नौकरी करने की इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। सरकार को अब तक छह हजार आवेदन आ चुके हैं। गुरुवार से इन आवेदनों की छंटनी का काम भी शुरू हो गया है। इनमें तीन हजार लोग इस्राइल जाकर लेबर वर्क करने के इच्छुक हैं। करीब एक हजार लोग नर्सिंग के लिए यूके जाना चाहते हैं। यूएई में मार्शल-बॉक्सर की नौकरी करने के लिए दो हजार लोगों ने हरियाणा सरकार के पास आवेदन किए हैं।

प्रदेश सरकार अभी इन आवेदनों को कम मानकर चल रही है। इसलिए भविष्य में हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से नए सिरे से आवेदन मांगे जा सकते हैं, ताकि इस्राइल समेत यूके और यूएई की मांग के अनुरूप मानव श्रम की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस्राइल को अपने देश में निर्माण कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा मजदूरों की जरूरत है। फिलहाल करीब 18 हजार भारतीय इस्राइल में काम कर रहे हैं। यह लोग वे हैं, जिन्होंने युद्ध के दौरान इस्राइल में ही रुकने का फैसला किया था। हालांकि अधिकतर लोगों को भारत सरकार इस्राइल से वापस सुरक्षित लाने में कामयाब हो गई थी।

See also  भाजपा का स्थापना दिवस 43वां या फिर 44वां इस लेकर संशय

हरियाणा से 10 हज़ार लोग भेजने की योजना
मई में इस्राइल ने भारत के साथ एक समझौता किया था। इसमें 42 हजार भारतीयों को इस्राइल में काम करने की अनुमति दी गई थी। अब यह संख्या करीब एक लाख के आसपास है, जिसमें से 10 हजार लोग हरियाणा की ओर से इस्राइल भेजने की योजना है। यह पहला मौका है जब हरियाणा सरकार की कंपनी ‘कौशल रोजगार निगम’ लोगों को विदेश में काम करने का मौका उपलब्ध करवा रही है। कौशल निगम ने दुबई में सिक्योरिटी गार्ड कम बॉक्सर-मार्शल, यूके में स्टाफ नर्स और इस्राइल के लिए कंस्ट्रक्शन सेक्टर में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस्राइल के लिए 10 हजार भर्तियां की जानी हैं, जबकि यूके और दुबई में नौकरी के लिए 170 लोगों को चुना जाना है।

See also  इस महिला विधायक को मिली जान से मारने की मिली, भद्दी-भद्दी गालियां दीं, ये है मामला

1.38 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी
हरियाणवी लोगों को इस्राइल में वेतन के रूप में हर महीने 6,100 इस्राइली न्यू शेकेल करंसी मिलेगी। यह भारतीय रुपये में करीब एक लाख 38 हजार रुपये बनती है। मेडिकल इंश्योरेंस और आवास की व्यवस्था भी रहेगी, लेकिन उसका पैसा व्यक्ति को अपनी जेब से देना होगा। मेडिकल इंश्योरेंस के लिए करीब तीन हजार और आवास के लिए प्रति महीना करीब 10 हज़ार रुपये तक देने पड़ सकते हैं।

See also  इस महिला विधायक को मिली जान से मारने की मिली, भद्दी-भद्दी गालियां दीं, ये है मामला
Share This Article
Follow:
I am working in news field since 2019. I am on the Agra Bharat team as a Journalist/Author.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement