अदालत ने अपील खारिज कर शासन की कार्यवाही को सही ठहराया,  बिजली कॉटन मिल के राष्ट्रीयकरण के बाद मजदूरों के भुगतान का मामला

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read

आगरा के अपर जिला जज 11 नीरज कुमार बख्शी ने बिजली कॉटन मिल प्राइवेट लिमिटेड की अपील खारिज कर शासन की कार्यवाही को सही ठहराया है।

बिजली कॉटन मिल के निदेशक राजीव लाल ने वर्ष 1992 में उप श्रमायुक्त, उत्तर प्रदेश शासन, भारत संघ द्वारा सचिव टेक्सटाइल्स मंत्रालय नई दिल्ली, नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन उत्तर प्रदेश आदि को प्रतिवादी बना सिविल वाद दायर किया था।

वादी ने दावा किया था कि उनकी कंपनी बिजली कॉटन मिल हाथरस को सिक कम्पनी घोषित कर उसका राष्ट्रीयकरण भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 1974 से सिक टेक्सटाइल अंडरटेकिंग एक्ट द्वारा किया गया था। अधिग्रहण किए जाने के बाद वादी का श्रमिकों को मजदूरी, बोनस आदि का भुगतान करने का दायित्व समाप्त हो गया था।

See also  Agra News : पेटीएम अकाउंट वेरिफाई करने के नाम पर 20 हजार की ठगी

वादी ने मांग की थी कि उप श्रमायुक्त को कुल धन राशि 6,93,184.10 का भुगतान किए जाने से मना किया जाए, जोकि उप श्रमायुक्त को तहसीलदार हाथरस द्वारा हाथरस मजदूर पंचायत को भुगतान किए जाने के लिए प्रेषित की गई थी।

See also  महिला कांस्टेबल को मिली सेक्स चेंज करने की अनुमति, जानिए क्या है पूरा मामला
Share This Article
Leave a comment