आगरा। एस.एन. मेडिकल कालेज आगरा के सर्जरी विभाग और पीडियाट्रिक यूनिट द्वारा शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशाप में मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली से आये प्रो. डॉ. सन्दीप सिन्हा के द्वारा दूरबीन विधि से 3 साल के बच्चे में गुर्दे की जन्मजात रुकावट का आपरेशन किया गया। ऑपरेशन में डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ.पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. अंकुश गुप्ता, डॉ.आशीष मनोहर, डॉ.भावना वर्मा उपस्थित रहे।
डॉ.राजेश गुप्ता पीडियाट्रिक सर्जन ने बताया कि बच्चे में दूरबीन विधि से इस प्रकार का ऑपरेशन पहली बार किया गया है। ऑपरेशन के बाद डॉ. सिन्हा ने पी.जी छात्रों के लिए दूरबीन विधि से बच्चों में आपरेशन पर व्याख्यान दिया। पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ. राजेश गुप्ता एवं डॉ. पुनीत श्रीवास्तव द्वारा डॉ. सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बच्चों के दूरबीन विधि से ऑपरेशन किए जा रहे हैं। जिससे बिना किसी बड़े चीरे के ऑपरेशन सम्भव होता है और बिना दर्द जल्दी अस्पताल से छुट्टी की जा सकती है। कार्यशाला में सर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानिया एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।