गौशाला निर्माण में हो रही अनियमितताओं से अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

Jagannath Prasad
2 Min Read

कचौरा में निर्माणाधीन गौशाला की शिकायत की जांच से अधिकारी काट रहे कन्नी

किरावली। ब्लॉक अछनेरा के अंतर्गत अछनेरा से कचौरा मार्ग पर निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए लगभग आठ एकड़ में गौशाला निर्माण हो रहा है। निर्माण में हो रही अनियमितताओं की जांच हेतु ग्रामीणों द्वारा विगत में दी गई शिकायत पर संबंधित अधिकारियों ने ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।

आपको बता दें कि गांव कचौरा निवासी विष्णु कुमार पुत्र करूआ राम द्वारा बीडीओ अछनेरा को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। विष्णु कुमार के मुताबिक जिस स्थान पर गौशाला निर्माण हो रहा है, वह स्थान पहले से ही जलभराव वाला है। पास में ही वेस्टर्न ड्रेन का नाला बहता है। इस तथ्य को संज्ञान लिए बिना ठेकेदार ने जमीन को ऊंचा किए बिना निर्माण शुरू कर दिया। गौशाला निर्माण के बाद यहां पर बरसात के दिनों में भीषण जलभराव होना निश्चित है।

See also  पद के गुरूर में महिला अधिकारों का हनन कर रहे सीकरी चेयरमैन पति

इसी मामले में शनिवार को विष्णु कुमार द्वारा समाधान दिवस में कमिश्नर को और किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में एसडीएम अनुज नेहरा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने की भी शिकायत की गई है।

शिकायतों की जांच से बचते दिखे अधिकारी

इस मामले में जब बीडीओ अछनेरा से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि गौशाला निर्माण का विषय उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है। संबंधित विभाग ही इसकी जांच करेगा। पशुपालन विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह से वार्ता करने पर उनके द्वारा दबंगई भरा रवैया दिखाते हुए साफ कह दिया गया कि जब उनके पास जिलाधिकारी के यहां से आदेश आएगा, उसके बाद ही जांच कर निर्माण कार्य रुकवाया जाएगा। एसडीएम किरावली अनुज नेहरा ने बताया कि शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

See also  भाजपा विधायक की दौड़ा-दौड़ा कर हुई पिटाई, भाजपा नेत्री के पति ने विधायक पर बरसाए थप्पड़
Share This Article
Leave a comment