प्रवीन शर्मा
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की। एडीए की टीम ने शाहगंज वार्ड के अंतर्गत एक अवैध मोबाइल टॉवर को सील कर दिया और एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
मोबाइल टॉवर सील
एडीए की टीम ने शाहगंज वार्ड के अंतर्गत देवऋषी नगर, मानसरोवर कॉलोनी, दौरेठा नं0-1, शाहगंज वार्ड, आगरा की छत पर बिना मानचित्र स्वीकृति के विद्यमान मोबाइल टॉवर के निर्माण को सील कर दिया।
अवैध कॉलोनी ध्वस्त
एक अन्य कार्यवाही में शाहगंज वार्ड के मौजा सहारा फतेहपुर सीकरी रोड आगरा पर लगभग 3000 वर्गमी0 के क्षेत्र में विकसित की जा रही कॉलोनी को एडीए द्वारा सचल दस्ता एवं जे०सी०बी० की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये ध्वस्त कर दिया है।