ताज महोत्सव 2024 की तैयारियां तेज, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

Rajesh kumar
3 Min Read

आगरा। आगरा में 18 से 27 फरवरी 2024 तक होने वाले ताज महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में गुरुवार को ताज महोत्सव समिति की बैठक हुई। बैठक में ताज महोत्सव के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में फैसला लिया गया कि ताज महोत्सव के अंतर्गत शिल्पग्राम के अलावा शहर के अन्य स्थानों (सदर बाजार, आई लव आगरा प्वाइंट, आगरा चौपाटी, सूर सरोवर, रामलीला मैदान, सूर सदन प्रेक्षागृह, ग्यारह सीढ़ी पार्क, ताज व्यू पॉइंट आदि) पर आने-जाने हेतु नियमित अंतराल पर बसों का संचालन किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ताज महोत्सव के बड़े कलाकारों से सजे प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम 17-18 फरवरी को शिल्पग्राम में एवं 23-24-25 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित कराए जाएंगे।

See also  आगरा : किरावली में मतदाता जागरूकता रैली, मनाया गया मतदाता दिवस

विश्व पटल पर ताज महोत्सव की पहचान बनाने के लिए एक निजी कंपनी द्वारा मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन दिया गया। इसकी समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने आयोजन का लोगो एवं थीम सुनिश्चित कर ताज महोत्सव के पिछले 10 साल के कार्यक्रमों की ऑनलाइन रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एवं बुक माय शो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ताज महोत्सव के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

बैठक में अन्य निर्णयों में शामिल हैं:

  • ताज महोत्सव में इस बार ताज के पार्श्व में ताज व्यू पॉइंट (उद्यान विभाग) या ग्यारह सीढ़ी पार्क पर दिन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
  • ताज महोत्सव में कई स्टॉल खाली रह जाते हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए सीडीओ की अध्यक्षता में स्टॉल आवंटन समिति की बैठक की गई। जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार स्टॉल के उचित आवंटन हेतु नया लेआउट तैयार कराया जा रहा है।
  • हॉट एयर बैलून राइड को लेकर मंडलायुक्त द्वारा एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए गए कि वर्क आर्डर जारी कर एक हफ्ते के अंदर बैलून राइड की स्वीकृति ले ली जाए।
  • ग्यारह सीढ़ी मैदान पर पतंग महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों के निर्देश दिए।
  • ताज महोत्सव के अंतर्गत सूर सरोवर कीठम में पक्षी प्रेमियों के सेमिनार एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सूर सरोवर में पर्यटकों की सुविधाओं से जुड़े जितने भी कार्य योजनाओं पर काम चल रहा है उन सभी को समय से पूरा कर लिया जाए।
  • उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि इस बार फूल-शाकभाजी प्रदर्शनी को और भी बेहतर एवं आकर्षक बनाया जाए।
  • ताज महोत्सव में इस बार स्वयंसेवी संस्था एसओएस की भी सहभागिता रहेगी। एसओएस अपने स्टॉल पर वन्यजीवों पर डॉक्यूमेंट्री एवं चित्र आदि का डिस्प्ले करेंगे।

See also  फतेहाबाद रामलीला में भगवान श्री रामचंद्र जी का रावण से भीषण युद्ध हुआ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement