आईजी अलीगढ़ ने किया निधौली चौराहा पुलिस चौकी का उद्घाटन
एटा (जलेसर) । नगर के निधौली चौराहा पर नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी का उद्घाटन शनिवार को अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर द्वारा किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जलेसर पुलिस चौकी एटा जनपद ही नहीं बल्कि अलीगढ़ परिक्षेत्र की सबसे बड़ी एवं आदर्श पुलिस चौकी है। इससे बडी पुलिस चौकी समूचे परिक्षेत्र में नही है।
इस पुलिस चौकी निर्माण में स्थानीय लोगो द्वारा बड़ा दिल दिखाया है वास्तव में वह प्रदेश के लिए एक बड़ी मिशाल है। उन्होंने कहा कि इस पुलिस चौकी के शुभारंभ होने से स्थानीय लोगो के साथ-साथ व्यापारियों तथा राहगीरों को भी सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी राहत मिलेगी। तथा लोगों के लिए यह वरदान साबित होगी।
इससे पूर्व एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह पुलिस चौकी क्षेत्र के लोगों द्वारा चंदा एकत्रित करके बनवायी गयी है। इसके निर्माण में शासन अथवा पुलिस विभाग का एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। यह क्षेत्र के लोगों का एक अनुपम मिशाल है। कार्यक्रम का संचालन एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ श्याम बिहारी तिवारी द्वारा किया गया। इससे पूर्व आईजी श्री माथुर के पुलिस चौकी पर पहुंचने पर सलामी गार्ड दी गई। माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आईजी द्वारा पुलिस चौकी के कमरों का निरीक्षण कर जानकारी ली गई।
इस मौके पर एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, एएसपी अपराध योगेंद्र सिंह, एसडीएम नितिन तेवतिया, सीओ कृष्ण मुरारी दोहरे, सीओ सदर अजय कुमार राय,निरीक्षक जगदीश चंद्र, आदेश यादव,एलआईयू प्रभारी अशोक सारस्वत, सिंह, सिटी इंचार्ज चंद्रशेखर त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी प्रत्येन्द्र पाल सिंह, चेयरमैन गौरी वर्मा, लोकेन्द्र पाठक, अवागढ़ चेयरमैन अध्यक्ष महेश पाल सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पवेन्द्र सिंह पम्मी, संजीव वर्मा, ओम प्रताप सिंह, श्यामवीर सिंह, शिवप्रताप सिंह, बीएल कुशवाह आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
