6 माह तक किया शारीरिक शोषण, अब शादी से मुकरा, गिरफ्तार

admin
By admin
2 Min Read

रायगढ़। दैहिक शोषण मामले में गिरफ्तारी हुई है। 16 जनवरी 2024 को थाना लैलूंगा में स्थानीय युवती अपने परिजनों के साथ थाना आकर उसके गांव के परमेश्वर यादव (23 साल) के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर करीब 6 माह से शारीरिक शोषण करने का आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

भाई के दोस्त ने बहन के साथ बढ़ाई नजदीकियां

थाने की महिला उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार द्वारा पीड़ित युवती से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया जिसमें युवती बताई कि परमेश्वर यादव का उसके भाई से मित्रता थी । परमेश्वर का घर आना-जाना था करीब एक साल पहले परमेश्वर द्वारा पसंद करता हूं, शादी करूंगा कह कर पिछले साल फ़रवरी माह में गांव के पास जंगल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया था ‍जिसके बाद भी कई बार परमेश्वर शारीरिक संबंध बनाया है।

See also  दुबई में फंसे भारतीयों को बड़ी राहत, नई योजना का लाभ अब मिलेगा; दूतावास ने की मदद की घोषणा

मिलेने के बहाने बुलाकर बनता था शारीरिक संबंध

इसी बीच परमेश्वर कमाने चेन्नई चला गया था पर परमेश्वर जब भी गांव आता तो मिलने बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता था, इसी महीने परमेश्वर चेन्नई से वापस गांव आया है जिसे अपनी परिस्थिति बता कर जल्द शादी करने बोली तो परमेश्वर शादी से साफ इंकार कर दिया। तब युवती अपने घरवालों को दोनों के संबंधों के विषय में जानकारी दी ।

पंचायत ने भाग गया था परमेश्वर

घर परिवार वाले गांव में पंचायत मीटिंग करवाई। वहां भी परमेश्वर शादी से इंकार कर मीटिंग से भाग गया । परिवार में सलाह मशवरा होकर 16 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी । आरोपी परमेश्वर यादव के विरुद्ध थाना लैलूंगा में दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाने में अपराध कायम होने की जानकारी पर परमेश्वर यादव गांव से फरार होकर अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेने लुक छिप रहा था जिसे कल थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा मुखबिर सूचना पर पत्थलगांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । आरोपी को आज लैलूंगा पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड प्राप्त करने घर घोड़ा न्यायालय भेजा गया है।

See also  गुलमर्ग में आतंकी हमला: दो जवान शहीद, दो मजदूरों की मौत
Share This Article
Leave a comment