सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़।जुआरियों के खिलाफ खेरागढ़ पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने 28 आरोपितों को तास के पत्तों व रुपये के साथ दबोचा है।पुलिस की अचानक छापेमारी से मौके पर हड़कंप मच गया।
आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर अपराधों की रोकथाम के लिए खेरागढ़ पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग जगह से खुले में जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध धारा 13 जी अधिनियम के तहत थाना खेरागढ़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसएसआई शिवेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अल्का हॉस्पिटल के पीछे खाली जमीन पर, ऊंटगिर रोड पर पिंटू की दुकान के पास और ग्राम कुसियापुर से हार जीत की बाजी लगाते हुए जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए 14 जुआरियों के नाम
नरेश उर्फ रामनरेश पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम सितौली, रामसेवक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम चीत, विनोद पुत्र बंगाली निवासी मौहल्ला सब्जी मंडी कस्बा खेरागढ़, राजेंद्र सिंह पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम नगला उदैया , सोनू उर्फ संतोष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बाईपास रोड कस्बा खेरागढ़, सुखराम पुत्र सुक्खी पुत्र जगन सिंह निवासी ऊंटगिर चौराहा कस्बा खेरागढ़, राकेश पुत्र विपतीराम निवासी निशंक नगर कस्बा खेरागढ़, सुरेश पुत्र ननिगाराम निवासी मौहल्ला बघेल कस्बा खेरागढ़, रामनरेश पुत्र सुरेंद्र निवासी मौहल्ला खैरा कस्बा खेरागढ़, करतार पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम भाकर, श्यामवीर पुत्र सियाराम निवासी ग्राम डूंगरवाला, संजय पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम डूंगरवाला, भानु पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम डूंगरवाला, सोनू पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम डूंगरवाला।
पकड़ने वाली टीम में एसएसआई शिवेन्द्र कुमार,एसआई धीरेंद्र सिंह,एसआई राजीव कुमार,एसआई सम्पत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमेश कुमार, कांस्टेबल अंकुर, शिवराज ,मनु सिंह,राहुल,दीपक कुमार,अमित और विशाल राठी साथ रहे।
