मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अपने दफ्तर में खुद अपने हाथों से झाड़ू लगाकर कचहरी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का भी आवाहन किया है कि वह स्वच्छता अभियान चलाकर अपने घर, बाहर और आसपास के इलाके को साफ एवं स्वच्छ बनाकर रखें।
शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कचहरी स्थित अपने दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अपने हाथों से खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की है।
इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अपने दफ्तर में मौजूद सभी कर्मचारियों एवं अफसरों को सफाई अभियान के लिए जागरूक किया और उन्होंने कचहरी परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने की सभी को शपथ ग्रहण कराई।