आगरा (खेरागढ़) । अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में इस समय उत्साह का माहौल है।
आज हर देशवासी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है, जब भगवान राम अपने मंदिर में विराजेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में सांस्किृत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा राम दरबार की भव्य झांकियों और रामधुन पर बज रहे बैण्ड बाजों के साथ नगर के देवी मंदिर से होते हुए सैंया तिराहा,ज़िला परिषद मार्केट,मैन चौराहा,सब्जी मंडी, कागारौल चौराहा,ऊंटगिर चौराहे से होते हुए श्री राम स्वीट्स पर पँहुची तो वहाँ सोनू सिंघल कटरा वालों द्वारा राम दरबार की आरती कर भव्य स्वागत किया व सभी रामभक्तों का माला और पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर श्री राम स्वीट्स के मालिक सोनू सिंघल ने कस्बे की जनता से आह्वान किया कहा आज राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है खूब ज़ोर शोर से दीपावली से ज़्यादा मनाएँ पूजा करें घर को सजायें।इसके अलावा रात को दीपक जलायें।