कस्बे के श्रीराम स्वीट्स पर हुआ श्रीराम यात्रा का भव्य स्वागत

कस्बे के श्रीराम स्वीट्स पर हुआ श्रीराम यात्रा का भव्य स्वागत

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा (खेरागढ़) । अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में इस समय उत्साह का माहौल है।

आज हर देशवासी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है, जब भगवान राम अपने मंदिर में विराजेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में सांस्किृत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा राम दरबार की भव्य झांकियों और रामधुन पर बज रहे बैण्ड बाजों के साथ नगर के देवी मंदिर से होते हुए सैंया तिराहा,ज़िला परिषद मार्केट,मैन चौराहा,सब्जी मंडी, कागारौल चौराहा,ऊंटगिर चौराहे से होते हुए श्री राम स्वीट्स पर पँहुची तो वहाँ सोनू सिंघल कटरा वालों द्वारा राम दरबार की आरती कर भव्य स्वागत किया व सभी रामभक्तों का माला और पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

IMG 20240121 195707 कस्बे के श्रीराम स्वीट्स पर हुआ श्रीराम यात्रा का भव्य स्वागत
इस मौके पर श्री राम स्वीट्स के मालिक सोनू सिंघल ने कस्बे की जनता से आह्वान किया कहा आज राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है खूब ज़ोर शोर से दीपावली से ज़्यादा मनाएँ पूजा करें घर को सजायें।इसके अलावा रात को दीपक जलायें।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *