वीर सपूत शहीद का शव देख हर किसी की आंखें हुईं नम, अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में उमड़ा जन सैलाब, छोटे पुत्र ने दी अपने पिता को मुखाग्नि

वीर सपूत शहीद का शव देख हर किसी की आंखें हुईं नम, अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में उमड़ा जन सैलाब, छोटे पुत्र ने दी अपने पिता को मुखाग्नि

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
शहीद सूबेदार देवकीनंदन को अंतिम विदाई देते हुए। फोटो अग्र भारत

मथुरा के महावन क्षेत्र के गांव नगला लोका में सोमवार को शहीद सूबेदार देवकीनंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। शहीद का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी में गांव पहुंचा। सेना के अधिकारियों ने शहीद को सलामी दी। इसके बाद शहीद के छोटे पुत्र प्रिंस ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय तथा जब तक सूरज चांद रहेगा देवकी नंदन तुम्हारा नाम रहेगा के जयकारे लगाए।

देश के लिए शहीद हुए सूबेदार देवकीनंदन को दी गई अंतिम विदाई

मथुरा। महावन क्षेत्र के गांव नगला लोका मे शहीद सूबेदार देवकीनंदन का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी में लाया गया। जिसे देखकर हर किसी की आंखों से आंसू की धारा बह पड़ी तथा अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा और शहीद के परिवार में कोहराम मच गयाद्य शहीद को सेना के द्वारा राजकीय सम्मान दिया गया। तहसील महावन के पुलिस और प्रशासन ने शहीद को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए।

See also  जब मृत गाय को नगर पंचायत कार्यालय ले आई पद्मश्री ब्रुनिंग फेड्रिक!

शहीद के छोटे पुत्र ने अपने पिता को दी मुखाग्नि

उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय तथा जब तक सूरज चांद रहेगा देवकी नंदन तुम्हारा नाम रहेगा के जयकारे लगाए। सोमवार को शहीद सूबेदार देवकी नंदन का पार्थिव शरीर अपने पैतृक गांव नगला लोका पहुंचा। जिसे देखकर आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर उमड़ पड़ी। हर किसी की आंखें नम हो गई। शहीद के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शहीद सूबेदार देवकीनंदन नंदन देश सेवा के लिए सन 1998 में भर्ती हुए थे। हाल ही में उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में थी। हार्ट अटैक से वह शहीद हो गए।

See also  पृथ्वी दिवस पर गांव मई में जमकर खिंची सेल्फी

अंतिम विदाई में ये रहे शामिल

वह अपने पीछे अपने पिता भूपचंद तथा दो बेटा प्रिंस और पियूष तथा अपनी पत्नी को रोते हुए छोड़ कर चले गए हैं। उनके दोनों बेटे कक्षा 11 और 12 में पढ़ाई कर रहे हैं। शहीद की अंतिम विदाई में मेजर संदीप, सूबेदार गुलाब सिंह, देवेंद्र कुमार, एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी, क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह, तहसील दार सुशील कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी आशा चौधरी तथा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

See also  UP Parivahan Vibhag Vacancy 2024: परिवहन निगम में नौकरी पाने का शानदार अवसर, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.