अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा: फतेहपुर सीकरी की गांव-गांव गली-गली हुए राममय

अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा: फतेहपुर सीकरी की गांव-गांव गली-गली हुए राममय

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी)। अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम से गांव -गांव गली -गली राम मय हो उठे। धार्मिक अनुष्ठान आयोजन भंडारों एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।

अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में जय श्री राम मंदिर पर 500 किलो लड्डू का भोग लगाकर रैली निकाली एवं प्रसादी वितरित की गई।

रैली में अंजुल गोयल, नेमीचंद गर्ग, विनोद सांवरिया, मनोज किरावली, मदन गोपाल गर्ग, हनी गोयल, अनुज मित्तल, सचिन गर्ग, मनोज सिंघल, नितिन सांवरिया, विवेक शर्मा, आदित्य फौजदार , यादवीर माहूरा, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

See also  मॉडर्न हो चुका है आगरा का सेक्स मार्केट, कॉल गर्ल नेटवर्क्स ने आगरा की रेड लाइट बस्तियों को उजाड़ दिया है

ताल वाले बाबा मंदिर सामरा, कोटला मंदिर, बड़ी बगीची मंदिर ,ओम शक्ति मंदिर, रूपवास तिराहा मंदिर, कांदऊबार मंदिर, पुलिस चौकी मंदिर , कलार गली, हाटपड़ाब, दाऊजी मंदिर समेत गांव देहात के तमाम मंदिरों पर रामायण सुंदरकांड के पाठ हुए एवं हवन यज्ञ किए गए ।

भंडारे में प्रसादी वितरण की गई । ग्राम मंडी गुड़ में बनखंडी महादेव मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

ग्राम रसूलपुर में प्रधान चंद्रशेखर के निर्देशन में ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाली। दूरा में अखंड भारत परशुराम सेना के स्वयंसेवकों ने धार्मिक आयोजन किया। कस्बा में बाइक रैली व अन्य रैलियां निकाली गई।

विभिन्न स्थानों पर डेक लगाकर भगवान राम के भजन दिन भर चलते रहे । पूरे नगर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई।

See also  जैतपुर कस्बे में महिला पुलिसकर्मियों ने महिला सशक्तिकरण का पढ़ाया पाठ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement