गांवों और कस्बों में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

गांवों और कस्बों में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Jagannath Prasad
2 Min Read

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही रंगारंग प्रस्तुति

आगरा।(किरावली)। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत किरावली में समस्त सभासदों गणों की मौजूदगी में चेयरमैन प्रवीना सिंह व नगर पालिका परिषद अछनेरा में अध्यक्ष ओमवती देवी, तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा, थाना किरावली पर प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव, सीएचसी किरावली पर अधीक्षक डॉ राघवेंद्र सिंह, शांति देवी डिग्री कॉलेज पर प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया, चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में किरण अकेदमी की अध्यक्षा शिवानी सिंह, थाना परिसर अछनेरा में प्रभारी डीपी तिवारी, खंड विकास कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख गायत्री देवी, सीएचसी अछनेरा पर प्रभारी डॉ जितेंद्र लवानिया, जीएसके इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, केएम पब्लिक स्कूल किरावली में व्यवस्थापक विनोद अग्रवाल, नवोदय सेल्फ स्टडी किरावली में सुरेंद्र चौधरी, श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह निडर, अनार देवी गोयल शिक्षा मंदिर में कमलेश गोयल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

See also  IPS अनुराग आर्य की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली: छह इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 20 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

नगर पालिका अछनेरा के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना एवं किरावली के अधिशासी अधिकारी राकेश मिश्रा द्वारा उपस्थित जनसमूह को भारतीय संविधान की आत्मा रूपी “प्रस्तावना की शपथ” दिलाते हुए, स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर नागरिक के कर्तव्य रूपी “स्वच्छता की शपथ” दिलायी गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति हुई। विजेताओं का सम्मान किया गया।

See also  आशा संगिनी होती है नींव का पत्थर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Share This Article
Leave a comment