आगरा (फतेहाबाद) । आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद स्थित किमी27 टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने अयोध्या से लौटे संत का भव्य स्वागत किया । अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी उसी में सम्मिलित होने के लिए महामंडलेश्वर संत नवल किशोर दास जी भी पहुंचे थे।
वह अयोध्या से वापस लौटते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से निकल रहे थे, तभी टोल प्लाजा कर्मियों ने उन्हें पहचान लिया और उनका भविष्य स्वागत किया गया। स्वागत से महामंडलेश्वर प्रसन्न नजर आए। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सुरजीत वशिष्ठ,मनोहर मूलचंदानी,प्रभाकर शर्मा,विवेक चौबे,नीरज कुंतल,शैलेंद्र शर्मा,श्री भगवान,श्रीकृष्णा शर्मा,मुकेश शर्मा,उर्वेंद्र वशिष्ठ, बबलू कुमार आदि रहे।