हरदोई: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के घर के सामने शनिवार देर शाम दो सांडों के बीच हुए महासंग्राम की चपेट में आकर 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में चाट, मूंगफली और अंडे बेचने वाले कई लोगों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। करीब 2 घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
महासंग्राम का नजारा:
शहर के व्हाइट गंज में स्थित मंत्री आवास के सामने शाम को लोगों की आवाजाही थी। तभी, दो सांडों के बीच वर्चस्व की जंग शुरू हो गई। दोनों सांड बीच सड़क पर भिड़ गए और एक दूसरे को सींग मारने लगे। इस दौरान, आसपास से गुजर रही 17 गाड़ियां सांडों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। चाट, मूंगफली और अंडे बेचने वाले कुछ लोगों का सामान भी सड़क पर बिखरकर क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रैफिक जाम:
सांडों की लड़ाई इतनी विकराल थी कि करीब 2 घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
साहसी लोगों ने भगाया:
जब सांडों की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही थी, तो कुछ साहसी लोगों ने लाठी-डंडे लेकर उन्हें भगाया। काफी मशक्कत के बाद सांडों को सड़क से हटाया गया और जाम खुलवाया गया।
आक्रोशित लोगों ने जताई नाराजगी:
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।