जैथरा,एटा (प्रदीप यादव) : फर्रुखाबाद डिपो के एक चालक-परिचालक द्वारा फोर्ट डिपो आगरा के बस चालक की सवारियों के सामने बस में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल वीडियो के अनुसार फोर्ट डिपो की बस कस्बा जैथरा में सवारियां उतार रही थी। पीछे से आ रही फर्रुखाबाद डिपो के चालक-परिचालक से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। वीडियो में गाली-गलौज को साफ सुना जा सकता है। फर्रुखाबाद डिपो के चालक-परिचालक ने फोर्ट डिपो के चालक दुर्गेश प्रताप सिंह की मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। सवारियां भी विभागीय मसला समझ चुपचाप तमाशा देखती रही।

चालक दुर्गेश ने थाने में तहरीर देकर मारपीट करने वाले चालक-परिचालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक-परिचालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस घटना से यात्रियों में डर का माहौल है। यात्रियों ने विभाग से सुरक्षा की मांग की है। विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
