किरावली। अछनेरा के अग्रोहा सेवा सदन में कल्याणम करोती संस्था द्वारा श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा और श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के सौजन्य से प्रतिमाह आयोजित होने वाले शिविर के तहत गुरुवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया।
इस दौरान कुल 181 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। चिकित्सकों की टीम ने उनका परीक्षण कर आवश्यक उपचार करते हुए निशुल्क दवा प्रदान की। 61 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु मथुरा रेफर किया गया। शिविर में डॉ अनुभव उपाध्याय, डॉ सुमित सिंह, डॉ मंजीत कुमार, राहुल लवानिया, ज्योति, सांची, श्याम सुंदर जादौन, यज्ञदेव आर्य आदि मौजूद रहे।
नेत्र शिविर में 181 मरीजों को मिला लाभ

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment