फिरोजाबाद: दुकान में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saurabh Sharma
1 Min Read

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के अलका पेट्रोल पंप के समीप एक दुकान में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुकान में जुआ चल रहा है।

रामगढ़, थाना उत्तर, और लाइनपार क्षेत्र के जुआरी दुकान में जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी तो पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 48200 रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

थाना उत्तर के प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान को घेर लिया और जुआरियों को मौके से पकड़ा।पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

See also  UP Police: फंस गए दरोगा जी! कल तक जिस थाने में चलता था हुकुम, उसी की सलाखों के पीछे पहुंचे, दिलचस्प है ये मामला

पुलिस ने जुआरियों की पहचान प्रमोद कुमार महादेव नगर, अतुल पचौरी किशन नगर, कुलदीश शर्मा रूपसपुर, सोनू जैन नगला करन सिंह, सुरेश जाटऊ, राजेंद्र किशन नगर, अरविंद कुशवाह नगर, भीमसेन प्रजापति कुशवाह नगर, भोला श्रीपाल कालोनी, भूरा दखल, और अवधेश ककरऊ कोठी के रूप में बताई है।

See also  समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी से प्रदेश उपाध्यक्ष बने हाजी मुन्ना खान, समर्थकों में खुशी का माहौल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement