घिरोर,
पुलिया टूटे एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका लेकिन विभाग ने टूटी पुलिया की तरफ नजर तक नहीं की जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । ग्रामीणों का कहना है कि 1 वर्ष से अधिक टूटी पुलिया आज दिन तक नहीं बनवाई गई है विभाग हादसे का इंतजार कर रहा है।
कस्बा घिरोर के गोल चक्कर के समीप नहर के पास से गुजरने वाले कुशियारी रजवाह की पुलिया काफी समय से टूटी पड़ी है। जिसे लगभग एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन उस पर विभाग की आज दिन तक नजर तक नही पड़ी। राहगीर विपन शाक्य,सुनील कुमार,रोशन लाल, प्रेम पाल , नेत्रपाल सिंह, आदि लोगो का कहना हैं कि पुलिया का विभाग ने निर्माण नहीं करवाया है। जिससे सड़क के समतल होने के कारण अभी भी वाहन चालक गिर सकता है। वही आसपास के लोगो का कहना है कि एक दो बार दुपहिया वाहन चालक तेज रफ्तार में गिर कर चोटिंल भी हो गए है। आस पास के लोगो ने पुलिया का निर्माण कराए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।