अछनेरा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गढ़ी चंद्रमन अछनेरा में इंटरमीडिएट के छात्राओं हेतु फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू सिंह ने कहा कि यह एक यादगार पल होता है और जीवन में हमें ऐसे पलों को याद रखना आवश्यक होता है , उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर कक्षा 12 की पायल को मिस फेयरवेल चुना गया जबकि मोनिका नंदिनी गौरी खुशबू एवं लक्ष्मी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम में विद्यालय की चंद्रप्रभा, अर्चना राठौर नवनीत कुमार ,राजकुमार श्रीवास्तव ,श्वेता तिवारी लेखनी, निर्मला त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा। फेयरवेल देने वालों में क्लास 11 की छात्राओं भावना, रौनक, नंदनी ,छाया, शिवानी, तनु, किरण आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
अछनेरा में इंटरमीडिएट के छात्राओं हेतु फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment