अंतर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, पुलिस कर्मी सहित 9 गिरफ्तार

Rajesh kumar
2 Min Read

शिकोहाबाद: थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से एक अंतर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इनके पास से 5 मोबाइल, एक वेगनआर कार और 25 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह गैंग पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर उन्हें संरक्षण देता था। उन्होंने बताया कि गैंग के मास्टर माइंड गिरेन्द्र यादव ने बताया कि वे सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे व्यक्ति को बैठाते थे। वे असली परीक्षार्थी के नाम-पते से कूट रचित प्रपत्र तैयार करते थे और उसके आधार कार्ड पर फोटो बदलकर नकली परीक्षार्थी का आधार कार्ड बना देते थे।

See also  Agra News: यूपी दिवस के उपलक्ष्य में एसएन में हुई वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता

यह लोग हैं वांछित

  • गिरेन्द्र यादव, मास्टर माइंड
  • गणेश यादव
  • निरंजन (आरक्षी, 28 बटालियन पीएसी इटावा)
  • अनुज (आरक्षी, फतेहपुर पुलिस लाइन वर्दी स्टोर)
  • रंजीत यादव
  • अकुंल कुमार
  • अमित उर्फ दरोगाराय
  • शिवजी यादव
  • रवि

एसपी ग्रामीण ने बताया कि सुरेन्द्र उर्फ छोटू यादव, अखिलेश यादव, अनिल यादव, रामदेव यादव, गिरजेश यादव और रजनेश यादव फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

See also  आगरा: ट्रांस यमुना क्षेत्र के होटल में चल रही हैं संदिग्ध गतिविधियाँ
Share This Article
Leave a comment