Chandigarh Mayor : सफाईकर्मी थे, अब उसी शहर के प्रथम नागरिक बने; मेयर बन बताई प्राथमिकता

Saurabh Sharma
2 Min Read
चंडीगढ़ मेयर कुलदीप कुमार - फोटो : सोशल मीडिया

लोकतंत्र की इससे बड़ी खूबसूरती क्या हो सकती है कि एक मामूली सफाई कर्मचारी, उसी शहर का प्रथम नागरिक यानी मेयर बन गया। शहर के नए मेयर कुलदीप कुमार ने वर्ष 2018 में बतौर सफाई कर्मचारी चंडीगढ़ नगर निगम में काम किया। अब वह नगर निगम के ही भवन में मेयर की कुर्सी संभालेंगे।

मंगलवार मेयर कुलदीप कुमार के लिए दोहरी खुशी का दिन रहा। आज के दिन देश की शीर्ष अदालत के आदेश पर वह जहां शहर मेयर बने, वहीं आज उनकी शादी की 17वीं सालगिरह थी। उन्होंने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि मेयर की कुर्सी उन्हें शादी की सालगिरह के दिन मिली।

See also  PM मोदी ने दिल्ली रैली में किया बड़ा ऐलान, 'शीशमहल नहीं, देशवासियों के लिए पक्का घर मेरा सपना

अनुसूचित जाति से आने वाले कुलदीप कुमार को जब 30 जनवरी को मेयर चुनाव में हारा हुआ घोषित किया गया था तो वह रो पड़े थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 21 दिन तक अदालत में लड़ाई लड़ी। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए और आखिरकार जीतकर दोबारा मेयर की कुर्सी पर बैठे। कुलदीप के मेयर बनने पर उनकी पत्नी ममता बेहद खुश हैं।

कुलदीप को दोस्त प्यार से बुलाते हैं टीटा

कुलदीप ने पंजाब बोर्ड से 2005 में 12वीं की परीक्षा पास की थी। 40 साल के कुलदीप को उनके दोस्त टीटा कहकर बुलाते हैं। वह राजनीति में आने वाले अपने परिवार से पहले शख्स हैं।

See also  आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल की मुसीबतें बढ़ीं: संदीप घोष के घर और 13 अन्य ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Share This Article
Leave a comment