लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को रोहता स्थित पीएस गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या, लोकसभा चुनाव प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, संयोजक हेमेंद्र शर्मा, विधायक द्वय छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चुनावी मंथन और प्रचंड मतों से जीत का संकल्प

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जुटने और प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। सभी ने सांसद राजकुमार चाहर को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया।

See also  हिंदी हिंदुस्तान की मातृभाषा ही नहीं राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का प्रतीक

कार्यकर्ताओं की मेहनत और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत चुनाव में विजय की ओर अग्रसर होगी। कन्हैया लाल गुप्ता और हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार की बेशुमार उपलब्धियां हैं और हमें सकारात्मकता के साथ प्रत्येक मतदाता से समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।

विश्वास और प्रेरणा

विधायक छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव इतिहास में दर्ज रहेगा और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत चार सौ पार के नारे को साकार करेगी। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सर्वोपरि रखकर चुनाव में आगे बढ़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सफलता की ओर अग्रसर करेगा।

See also  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम में फंस कर 300 मीटर घिसटी कार, युवक की मौत, 2 घायल

उत्साही कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

बैठक में पूर्व विधायक महेश गोयल, जिला महामंत्री शिव कुमार प्रमुख, संजय चौहान, संतोष कटारा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था।

See also  जैन धर्मगुरु नयपद्मसागर जी महाराज ने सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध किया
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.