ताजगंज में नशा माफियाओं को नहीं किसी से डर बच्चों से बिकवाई जा रही नशे की पुड़िया

Jagannath Prasad
1 Min Read
  • वायरल वीडियो के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

आगरा। ताजनगरी आगरा के पर्यटक बाहुल्य क्षेत्र ताजगंज में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। विगत में क्षेत्र के एक स्थान के वायरल वीडियो ने नशा माफियाओं के काले कारनामों की पोल खोली थी। इसके बावजूद उनका दुस्साहस कम नहीं हुआ है।
आपके बता दें कि बीते महीने बसई ताजगंज क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक घर की दहलीज पर ग्राहक को मादक पदार्थ की पुड़िया थमाई जा रही थी। वीडियो वायरल हुआ तो नशा माफिया के होश फाख्ता हो गए। अपनी गिरेबान फंसती देख वीडियो वायरल करने वाले की खोजबीन शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जिस नशा माफिया की वीडियो वायरल हुई थी, उसके यहां विगत में छापेमारी हुई थी। इस दौरान टंकियों में मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई थी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस स्तर से प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर से उसी काले धंधे को शुरू करते हुए युवा पीढ़ी को दलदल में धकेलने का कार्य किया जाने लगा। क्षेत्रवासियों ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

See also  आगरा: कमला नगर में श्रीराम चौक पर 11 हजार दीपों से महाआरती, मिनी अयोध्या की झलक दिखी
See also  सर्दी के तेवरों के आगे ’अलाव की आग’ भी पड रही ठंडी, लगातार तीसरे दिन नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन, बढी गलन, स्कूलों में आज भी रहेगी छुट्टी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement