भाई ने भाई की हत्या कर संदिग्ध परिस्थिति में जलाया शव, परिजनों पर लग रहा है ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप

Sumit Garg
1 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,

एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है जिसका आरोप उसके परिजनों पर ही लग रहा है ।
आपको बताते चलें पूरा मामला घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर का है जहां के निवासी विवेक शंखवार की ट्रैक्टर से नीचे आकर मौत हो गई है तो वहीं मृतक की पत्नी और भाभी का आरोप है कि परिजनों ने ही ट्रैक्टर से कुचल कर विवेक उर्फ धनपाल की हत्या की है ।
मृतक की पत्नी वीनेश ने बताया कि ससुर आदि ने बिना बताए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया ।
मृतक की पत्नी विनेश ने तहरीर देते हुए बताया कि अमित, कौशलेंद्र, कमल किशोर पुत्रगण प्रेमचंद एवं पिता प्रेमचंद पुत्र कलहोरीलाल ने खेत पर ले जाकर मेरे पति की निर्मम हत्या की है।

See also  पुलिस अधीक्षक ने घिरोर थाने का किया औचक निरीक्षण, सुधार के दिए दिशा-निर्देश

मेरे पति ने ही की है देवर की हत्या

नामजदों में शामिल कमल किशोर की पत्नी ईश्वर देवी ने अपनी छोटी बहिन की शादी अपने देवर मृतक विवेक के साथ करीब दस माह पूर्व कराई थी । ईश्वर देवी ने बताया कि मेरे ही पति आदि लोगों ने मेरे देवर की हत्या की है ।

IMG 20240322 WA0465 भाई ने भाई की हत्या कर संदिग्ध परिस्थिति में जलाया शव, परिजनों पर लग रहा है ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप

See also  Mainpuri News: विद्यालय में गौ विज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment