आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना शाहगंज अंतर्गत चौकी सराय ख्वाजा पुलिस ने धारा 307 और 506 के तहत आरोपी एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, सोनू उर्फ सलमान पुत्र मोहम्मद हनीफ, दो महीने से फरार चल रहा था। थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र के खवासपुरा का मामला है, जहां आरोपी ने जान से मारने की नीयत से बिलेट से हमला किया था। घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। एसआई राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की। पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। यह पुलिस की एक बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
Agra News: 2 महीनों से फरार चल रहा आरोपी को शाहगंज पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment
