आगरा। जनपद के खेरागढ़ कस्बा में नियम विरूद्ध तरीके से संचालित अंशुल पैथोलॉजी लैब पर कथित रूप से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से पैथोलॉजी संचालक धड़ल्ले से संचालन करता रहा।
बताया जाता है कि अंशुल पैथोलॉजी के अवैध संचालन को लेकर सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता रामवीर सिंह पुत्र आशाराम ने बताया कि अंशुल पैथोलॉजी लैब पर मरीजों को भ्रमित कर फर्जी रिपोर्ट थमाई जा रही है। एक नमूने की रिपोर्ट पर चिकित्सक के दस्तखत भी पूरी तरह फर्जी हैं। रक्त नमूनों की जांच करने वाला पूरी तरह अप्रशिक्षित झोलाछाप है। वर्षों से अंशुल पैथोलॉजी का गोरखधंधा चलता रहा, लेकिन सीएचसी खेरागढ़ के किसी भी अधीक्षक ने कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा। बेखौफ संचालक के हौसले बुलंद होते रहे। बताया जा रहा है कि जनहित में अग्र भारत समाचार पत्र में प्रकाशन होने के बाद सीएचसी खेरागढ़ से दो स्वास्थ्यकर्मी अंशुल पैथोलॉजी पर पहुंचे। लैब परिसर में अंदर जाकर कुछ देर वार्तालाप करने के बाद वापिस लौट गए। फर्जी पैथोलॉजी पर कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा गया। इस प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक खेरागढ़ से वार्ता करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चल रही थी फर्जी अंशुल पैथोलॉजी?.. कार्रवाई करना नहीं समझा जरूरी, बेखौप संचालक फर्जी पैथोलॉजी का कर रहा संचालन
Leave a comment